Search
Close this search box.

बेगुसराय बालिका गृह में किशोरी ने की आत्महत्या ,प्रताड़ना का आरोप!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशांत कुमार की रिपोर्ट!

बेगूसराय बालिका गृह में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बालिका गृह में रह रही एक बच्ची ने पंखे से दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि शेखपुरा जिले के बरबीघा गांव की रहने वाली 16 वर्षीय युवती 1 सितंबर से बेगूसराय बालिका गृह में रह रही थी और आज दोपहर खाना खाने के बाद अपने कमरे में गई और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बालिका गृह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि बच्ची को बालिका गृह से छोड़ने के लिए कई बार कागजी कार्रवाई की गई लेकिन उन्हें आज तक दौड़ाया गया और बच्ची को नहीं छोड़ा गया. बच्ची बालिका गृह की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है इसकी जांच होनी चाहिए . दरअसल बच्चे अपने घर से रुपया लेकर भागी थी जिसे पटना में पुलिस ने बरामद किया था और उसे शेखपुरा सीडब्ल्यूसी को सौंपा गया था जहां से उसे बेगूसराय भेज दिया गया था। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है। बालिका गृह की संचालिका कुमारी अनुजा ने बताया कि दोपहर में खाना खाने के बाद युवती अकेले रूम में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया और फांसी लगा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मजिस्ट्रेट की देखरेख में दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा बच्ची ने आत्महत्या क्यों की। लेकिन जिस तरह से परिजन का आरोप है वह बालिका गृह पर बड़ा सवाल उठ रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें