बेगूसराय में राउंड टेबल आयुर्वेदिक परिचर्चा का आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नेहा कुमारी की रिपोर्ट

बेगूसराय राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने कहा है कि आधुनिक युग में आयुर्वेद की औषधियों की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए हम लोग एवं कंपनियां सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानकों का पालन कर रही हैं । तमाम तरह के क्लीनिकल पैरामीटर का सही रूप से इसका इस्तेमाल औषधि निर्माण के क्षेत्र में हो रहा है । स्वर्ण घटित औषधियो के निर्माण एवं उनके मानकीकरण के लिए भारत सरकार ने जो मापदंड निर्धारित किए हैं उसके तहत आज भारत में आयुर्वेदिक औषधीयों का निर्माण बड़ी तेजी से हो रहा है । झंडू इसमें आगे है। इसको लेकर प्राचार्य ने एक निजी होटल में चिकित्सकों के राउंड टेबल आयुर्वेद चर्चा का उद्घाटन किया इस अवसर पर आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर गार्गी प्रसाद शुक्ला ने औषधीय के मानकीकरण पर विशद चर्चा की।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अखिलेश जायसवाल ,डॉ लाल कौशल कुमार, डॉ मुन्ना कुमार ,डॉ अनिल कुमार ,डॉक्टर रामनंदन साहनी , डॉ संदीप गुप्ता,डॉक्टर श्याम किशोर प्रसाद ,डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉक्टर इंदु कुमारी ,डॉक्टर सुल्ताना परवीन, ,डॉक्टर किश्वर सुल्ताना,डॉ आनंद मिश्रा डॉ नंद कुमार साहनी, समेत झंडू के एरिया सेल्स मैनेजर राजेश कुमार सिंह एवं सेल्स ऑफिसर संजय कुमार समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें