रिपोर्ट: धर्मेंद्र पांडेय

युवक के पिता ने प्रेम प्रसंग की बात को स्वीकारा!
बड़ी खबर दरभंगा से है जहां दरभंगा शहर के लहरिया सराय थाना अंतर्गत रहमगंज मोहल्ला में आज सुबह प्रेम प्रसंग में चली गोली, जिसमें युवक कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली सीने मे लगी है। घायल युवक को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां
घायल युवक के पिता बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कुछ दो साल से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा है। उसका बगल के ही किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा था जिसको लेकर 2 दिन पूर्व लड़की पक्ष के लोग आकर मेरे बेटे और हमको धमकी दिया था की गोली मार देंगे।लड़की के पिता ने धमकाया यदि वह पीछा नहीं छोड़ता है इसका अंजाम बुरा होगा!उनके अनुसार लगभग 11:00 बजे अज्ञात व्यक्ति मास्क और हेलमेट लगाकर आया दरवाजे पर कृष्ण कुमार बैठा हुआ था जिसको एक गोली मारकर चलता बना।