प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय। जिले में कोरोना की वजह से बंद किए गए शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर एआईएसएफ के छात्रों ने जीडी कॉलेज में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एआईएसएफ के नेताओं ने कहा कि कोरोना के नाम पर सिर्फ शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है जो शिक्षा के साथ खिलवाड़ है। देश में जिन जिन राज्यों में चुनाव है वहां कोरोना नही है। बिहार में भी चुनाव के दौरान कोरोना नहीं था। अब चुनाव के बाद अब कोरोना के नाम पर शिक्षा को बर्बाद करने के लिए शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है। पहली बार लॉकडाउन के दौरान सरकार ने बंदी का फीस नहीं लेने की बात कही थी लेकिन उस मांग को भी पूरा नहीं किया गया है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शिक्षण संस्थान को खोला जाए। अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो 26 अप्रैल को पूरे बिहार में हड़ताल किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने शिक्षा बचाओ देश बचाओ के नारे लगाए।