नवादा:-घर के अंदर शव गाड़े जाने की आशंका पर पुलिस कर रही छानबीन !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनील शर्मा की रिपोर्ट :

जिले के नारदीगंज थाना इलाके से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। जहां के गोत्रायन गांव में एक घर के अंदर शव गाड़े जाने की सूचना है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई है। वैसे, सच सामने आने में थोड़ा और वक्त लग सकता है। शव उस घर की वृद्ध महिला का बताया जा रहा है। वृद्धा को पास-पड़ोस के लोगों ने पिछले दो-तीन माह से नहीं देखा है। लोग बताते हैं कि घर हरिहर प्रसाद का है। घर में पिछले दो दिनों से कोई सदस्य नहीं था। इस बीच अचानक बदबू उठने से पड़ोसियों को आशंका हुई कि अंदर कुछ मरा पड़ा है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए। घर को खोला गया है। पुलिस को सूचना दी गई है। गृह स्वामी हरिहर की पत्नी को गांव लाया गया है। ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि शव हरिहर की मां का हो सकता है। उनकी हत्या कर शव को घर के अंदर ही गाड़ दिया गया। हत्या किसने की, पूरा माजरा क्या है, पुलिस जांच में सामने आएगा। फिलहाल ग्रामीणों को पुलिस के आने का इंतजार है।

Leave a Comment

और पढ़ें