Search
Close this search box.

नालंदा:-छेड़खानी की शिकायत करने पहुंचे परिजनों को पुलिस ने भगाया, लोगों ने पुलिस के विरुद्ध जमकर काटा बवाल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

नालंदा जिला पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद ने जिले में पदभार ग्रहण करने के साथ ही सबसे पहला सबक उन पुलिसकर्मियों के लिए दिया था जो अक्सर थाने में आए हुए आवेदकों के साथ बुरा बर्ताव करते हैं ।हालांकि कुछ थानाध्यक्ष पर इसका सबक का असर भी हुआ लेकिन सोहसराय थानाध्यक्ष पर पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद के द्वारा दिए गए सबक का असर नहीं हुआ। गौरतलब है कि सोहसराय थाना इलाके के हनुमान नगर मोहल्ले की छात्राओं के साथ मारपीट और छेड़खानी के बाद पुलिसिया कार्रवाई नहीं किए जाने से आज आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और करीब सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष करुणाबाग के समीप पटना रांची मार्ग को जाम कर दिया । इस दौरान आक्रोशितों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने बताया कि जब उनकी बच्ची ट्यूशन पढ़ने इसी थाना इलाके के सोहसराय अड्डा के समीप जा रही थी ।इसी बीच मनचलों ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट किया । छात्रा द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद जब परिजन मनचलों को समझाने गए तो उल्टे उन लोगों के उनके साथ भी हाथापाई किया । इसी की शिकायत लेकर जब परिजन थाने गए तो थानाध्यक्ष ने कार्रवाई नहीं करते हुए उन लोगों को थाने से भगा दिया । इसी से परिजन इंसाफ की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया । सड़क जाम होने से चौक पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई । घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरवर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया,तब जाकर आक्रोशित शांत हुए और जाम हटाया

Leave a Comment

और पढ़ें