रिपोर्ट-प्रशांत कुमार!
किसी ने ठीक ही कहा है कि प्यार अंधा होता है। न जाती देखता है, न धर्म, न मजहब और न ही भगौलिक व सामाजिक परिस्थिति। तभी तो प्यार के नाम पर प्रेमी युगल एक दूसरे पर मर मिटने और कुर्बान हो जाते हैं। पर जब एक प्रोफेशन के प्रेमी युगल हो तो प्यार का रंग और भी गहरा हो जाता है। ऐसा ही मामला मझोल के जयमंगला गढ़ मंदिर परिसर में देखने को मिला। जब शादी करने पहुंचे दो बीपीएससी शिक्षक और शिक्षिका प्रेमी युगल को स्थानीय लोगों ने आदर्श विवाह कराया। दरअसल वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर गांव निवासी वैजनाथ साह के बीपीएससी शिक्षक पुत्र ललन कुमार जो विभूतिपुर के सरकारी विद्यालय में कार्यरत है। साथ मे वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर गांव निवासी ललन तांती की पुत्री सोनी कुमारी जो गढ़पुरा में बीपीएससी शिक्षिका है। माता जयमंगला गढ़ मंदिर मे शादी करने आये। जिसके बाद मंदिर पुजारी से शादी की जानकारी लेने पर मंदिर पुजारी के द्वारा विशेष जानकारी पूछी गयी। जिस पर दोनों वहां से हट कर हनुमान मंदिर पर चले गए। कुछ समय बाद ही मंदिर प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली, तब खोजने पर दोनों को हनुमान मंदिर में शादी करते पकड़ा। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर दोनों ने अपनी जानकारी दी। दोनों के कागजात चेक करने पर दोनों बालिग पाए गए। जिसके बाद उन्हें मंदिर प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया। मंदिर प्रशासन ने दोनों प्रेमी जोड़े को माता जयमंगला के दरबार मे जयमाला, सिंदूर दिला कर आदर्श विवाह करवाया।
बाइट- ललन कुमार, प्रेमी पति