रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट !
गंगा में अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई में तीन पोकलेन जब्त कर लिया गया जबकी दो लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दरअसल राजेंद्रसेतु के भारी वाहनों के लिये बन्द किये जाने के बाद स्थानीय लोगों ने गंगा में जहाज के सहारे भारी वाहनों का परिचालन शुरू कराया था, परन्तु इसकी ईजाजत प्रशासन से नही ली गई थी, अब फिर से जहाज चलाने के लिये और जहाज तक पहुँचने के लिये रास्ते का निर्माण किया जा रहा था जिसके लिये कोई आदेश प्रशासन से नही लिया गया था, इसी वजह से प्रशासन ने कार्रवाई की ।
बाढ़ एस डी एम सुमित कुमार, ए एस पी अम्बरीश राहुल, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, मोकामा सी ओ राम प्रवेश राम, बीडीओ मनोज कुमार, मोकामा थानाध्यक्ष राजनन्दन, हाथीदह थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह, और मरांची थानाध्यक्ष अनिल कुमार की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुये खनन में लगे तीन पोकलेन मशीन जब्त कर लिया गया है जबकी सम्मलित लोगों के विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज करने के आदेश दिये गए हैं।