Search
Close this search box.

न्यूज़ीलैंड में भारतीय मूल के सांसद ने संस्कृत में ली शपथ!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

फिर भी दिल है हिंदुस्तानी!

अमेरिका से आलोक कुमार झा शंखनाद के लिए

🕹️ न्यूजीलैंड में नवनिर्वाचित युवा सांसदों में से एक डॉ. गौरव शर्मा ने संसद में संस्कृत में शपथ ली. ऐसा करने के साथ ही उन्‍होंने नया इतिहास रच दिया है. वह भारत से बाहर संस्‍कृत में शपथ लेने वाले दूसरे नेता बन गए हैं. इससे पहले सूरीनाम के राष्‍ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने इस साल जुलाई में संस्‍कृत में शपथ ली थी. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से ताल्‍लुक रखने वाले डॉ. शर्मा 33 साल के हैं. वह हाल ही में न्यूजीलैंड के हैमिल्टन वेस्ट से लेबर पार्टी के सांसद चुने गए हैं. वही उनके गृह जिला हमीरपुर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। तो वहां के आम लोगों के बीच चर्चा है कि उन्होंने भारत का नाम सातवें आसमान पर चमकाया है जिससे पूरा हमीरपुर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। जबकि न्यूजीलैंड में भी भारतीय समुदायों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। और बधाई देने वाले का उनके पास तांता लगा हुआ है। अब गौरव शर्मा के लिए कहना लाजमी होगा कि फिर भी दिल है हिंदुस्तानी।

Leave a Comment

और पढ़ें