बांका ब्यूरो अश्विनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट :-
पूर्व मंत्री वह बाँका के विधायक के आवास पर भी असामाजिक तत्वों ने किया पथराव !
सड़क पर टायर जलाकर अतिक्रमण हटाने का किया विरोध, पुलिस ने चटकायी लाठियां !
बांका शहर में अतिक्रमणकारियों को हटाने पहुंची पुलिस सहित प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल कुछ दिनों पूर्व अतिक्रमणकारियों को सड़क से अतिक्रमण हटा लिए जाने की नोटिस दी गई थी बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों के कानों जूं तक नहीं रेंगा। मजबूरन जेेसीबी लेेेकर बांका के सीओ व थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने सड़क मार्ग पर आ पहुंचे। अभियान की शुरुआत बांका शहर के गांधी चौक से की गई। जगह-जगह अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रशासन द्वारा जारी था। जमुआ पुल के पास जब प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया । इस दौरान उनसे निपटने के लिए पुलिस के जवानों ने लाठी भी चला दी। बताया जा रहा है कि एक दुकानदार को हल्की चोटें भी आई हैं। इधर एक दुकानदार के जख्मी होने की खबर मिलते ही कई दुकानदारों ने सड़क पर आगजनी शुरू कर दी। भारी मात्रा में टायर जलाकर उन्होंने सड़क को जाम कर दिया और स्थानीय प्रशासन के विरोध में नारे लगाने लगे। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल को और बिगाड़ दिया। बांका के विधायक एवं पूर्व भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल के आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया, और विधायक सह पूर्व मंत्री के विरुद्ध में नारेबाजी भी शुरू कर दी। के साथ उन्होंने पूर्व मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की। सूचना मिलने पर अनुमंडल दंडाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि आगजनी व पथराव करने वालोंं की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।