Search
Close this search box.

गया:- पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक जोनल कमांडर समेत 3 की मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद !

बाराचट्टी:डोभी प्रखंड के महुआरी में शनिवार की देर रात्रि छठ पूजा के मौके पर एक नृत्य कार्यक्रम के दौरान नक्सलियों ने गोली मारकर दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। इधर इस घटना के बाद पुलिसिया कार्रवाई के दौरान नक्सलियों का एक जोनल कमांडर भी मारा गया। बाराचट्टी थाना क्षेत्र के महुआरी गाँव मे आयोजित नृत्य कार्यक्रम में अचानक देर रात नक्सलियों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग में नदरपुर पंचायत के मुखिया के देवर वीरेंद्र यादव के अलावे बेला निवासी जयराम यादव की मौत हो गई। इधर जवाबी पुलिसिया कार्यवाई में नक्सली का जोनल कमांडर आलोक यादव की भी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार लगभग 100 राउंड फायरिंग हुई है।पुलिस ने घटना स्थल से एक एके 47,एक इसास रायफल,और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।पुलिस के अनुसार आलोक यादव नक्सलियों का सक्रिय सदस्य था, जिसपर 10 लाख का इनाम था।तीनो का शव पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई है।

Leave a Comment

और पढ़ें