Search
Close this search box.

सीसीटीएनएस रैंकिंग में पूरे बिहार में कैमूर जिला ने लगातार लाया प्रथम स्थान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर। सीसीटीएनएस यानी क्राइम एंड कंट्रोल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम प्रोजेक्ट होता है। सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत कैमूर जिले में 14 थाना में काम किया जा रहा है। इस वर्ष यानी 2023 से इन थानों में सभी प्राथमिकी एवं थाना दैनिकी प्रविष्टि ऑनलाइन के माध्यम से की जा रही है। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट के माध्यम से गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों एवं गुमशुदा व्यक्तियों का फोटो भी सीसीटीएनएस पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट सामान्य शाखा के अंतर्गत आता है। इसके तहत पूरे बिहार में कैमूर जिला में लगातार प्रथम पांच स्थान पर रहा है। सामान्य शाखा के अंतर्गत सीसीटीएनएस, नक्सल थाना भवन निर्माण, टीओपी की स्थापना, साइबर थाना का सृजन, यातायात थाना का सृजन, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र शामिल है। सीसीटीएनएस के बाद नक्सल थाना भवन निर्माण के तहत कैमूर जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। नक्सली क्षेत्र होने के कारण एवं उग्रवादियों पर लगाम लगाने के लिए चार थाना करर, चौधरना, आतंक एवं सारोदाग में थाना भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। वही टीओपी के तहत जिले में अपराध नियंत्रण हेतु तीन अस्थाई पॉप इस वर्ष स्थापित किया गया है। जिसमें पहले टीओपी पूरब पोखरा भभुआ, दूसरा टीओपी स्टोरगंज मोहनिया और तीसरा टीओपी औद्योगिक क्षेत्र दुर्गावती में सुचारू रूप से कार्यरत है। इसकी जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने दी।

Leave a Comment

और पढ़ें