मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीद गोपाल शर्मा के पिताजी को अंग वस्त्र एवं तिरंगा देकर बीजेपी ने किया सम्मानित!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद।

आजादी के 75 वा अमृत महोत्सव के तहत देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज जहानाबाद जिला के किनारी मंडल अंतर्गत ग्राम कल्पा में शहीद हुए गोपाल शर्मा के घर जाकर उनके पिताजी एवं परिवार को लोगों से मुलाकात करके पिताजी को अंग वस्त्र एवं तिरंगा देकर सम्मानित किया गया एवं शहीद श्री गोपाल शर्मा के घर के आंगन से अमृत कलश में उनके आंगन का मिट्टी लिया गया एवं साथ में पंच प्रण प्रतिज्ञा लिया गया । जिला महामंत्री सह विधानसभा प्रभारी धीरज कुमार द्वारा उनके परिजनों एवं उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया की आपके पुत्र ने देश की सुरक्षा हेतु शहादत दी है उनकी शहादत को सम्मान देते हुए प्रधानमंत्री जी ने यह निर्णय लिया है कि शहीदों की मिट्टी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भेजा जाएगा एवं वहां अमृत वाटिका लगाने हेतु इस वीर शहीद के आंगन की मिट्टी का उपयोग किया जाएगा इस कार्यक्रम को किनारी मंडल के मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह के नेतृत्व में किया गया जिसमें जिला से जिला के महामंत्री सह विधानसभा प्रभारी धीरज कुमार जिला कार्यक्रम प्रभारी अनिल ठाकुर जिला मंत्री ब्रजेश कुमार जिला मीडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमार एवं किनारी मंडल महामंत्री धीरज कुमार एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment