अंतरसदनीय झंडा बनाओ एवं प्रदर्शन बोर्ड सजावट प्रतियोगिता।

SHARE:

धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट –

मोतिहारी
एम. एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई अंतरसदनीय झंडा बनाओ एवं प्रदर्शन बोर्ड सजावट प्रतियोगिता।
उत्तर बिहार में प्रस्तुत सी.बी.एस.ई विद्यालयों में एक एम.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अंतरसदनीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का केंद्र बिंदु आगामी स्वतंत्रता दिवस रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय संरक्षिका श्रीमती नीलम सिंह एवं प्रोवाइस चेयरमैन डॉ श्रीमती खुशबू कुमारी ने प्रतिभागियों को प्रदर्शन बोर्ड का सम्मान देकर किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रोवाइस चेयरमैन डॉ श्रीमती खुशबू कुमारी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ से जहां एक ओर विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय एकता अखंडता के प्रति भावना जागृत होती है। प्राचार्य सतनाम सिंह ने बताया कि “प्रदर्शन बोर्ड सजाओ प्रतियोगिता” सीनियर वर्ग में टोपाज सदन के आदित्य कुमार,पलक, दिव्यांशु, अंकित, जयतन, प्रथम स्थान, सफायर सदन के प्रियांशु कुमार, प्रिंस कुमार, आकर्ष कुमार, आयुषी कुमारी, अंतरिक्ष आर्यन द्वितीय स्थान, रूबी सदन के सूरज कुमार, रईस आलम, आयुष कुमार, सुदीप्त कुमार, आशीष कुमार तृतीय स्थान एवं एमराल्ड सदन के रूचि,अंजली , केशव, प्रांजल, अनन्या, चौथी स्थान प्राप्त किया।
“प्रदर्शन बोर्ड सजाओ प्रतियोगिता” जूनियर वर्ग में सफायर सदन के आदर्श कुमार, ऋषभ कुमार मिश्रा, रविशंकर कुमार, सुधांशु कुमार, सुहानी कुमारी, प्रथम स्थान,एमराल्ड सदन के अनन्या, आयुष कुमार, काशिफ, रॉकी, सुभिक्षा, द्वितीय स्थान, टोपाज सदन के श्रुति कुमारी, अन्वेषा, अंजली कुमारी, अतुल तिवारी, शिवम् गिरी, तृतीया स्थान, रूबी सदन के रविश, सत्यम, रिया कुमारी, सिद्धार्थ पांडेय, हर्षित कुमार, चौथा स्थान प्राप्त किए।
“झंडा बनाओ प्रतियोगिता” प्राइमरी वर्ग में सदन के कक्षा प्रथम के सत उसतत कौर सफायर सदन ने प्रथम स्थान एवं गुनगुन कुमारी टोपाज सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा द्वितीय कृषव प्रासर टोपाज सदन ने प्रथम स्थान , शिवम् कुमार टोपाज सदन ने द्वितीय स्थान एवं आर्यन टोपाज सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तृतीय के नविन कुमार एमराल्ड सदन ने प्रथम स्थान , अर्पण एमराल्ड सदन ने द्वितीय एवं सक्षम कुमार रूबी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथा के अंतरा कुमारी सफायर सदन ने प्रथम स्थान , साक्षी कुमारी रूबी सदन ने द्वितीय स्थान एवं अस्तुति सफायर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांचवा के आयुषी कुमारी सफायर सदन ने प्रथम स्थान , आयेशा एमराल्ड सदन ने द्वितीय एवं सुकृति कुमारी रूबी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Join us on:

Leave a Comment