पंकज कुमार जहानाबाद ।
काको सूर्य मंदिर के प्रांगण में लोजपा रामविलास कि बैठक कि गई जिसका अध्यक्षता काको के प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार पांडेय ने किया जिसमें मुख्य अतिथी के रुप में लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष हेमन्त शरण उर्फ कुंदन उपस्थित हुए जिसमें जिलाध्यक्ष ने संगठन का विस्तार से समिझा किए एवं सभी पंचायत अध्यक्ष को अपने आप को चिराग पासवान समझकर कार्य करने का आग्रह किए और 15 दिनों के अंदर वूथ कमिटी बनाने का निर्देश दिए और जब आपलोग वूथ कमिटी का गठन कर लिजीएगा तब हमलोग के नेता आदरणीय चिराग पासवान जी को बिहार सरकार कि गद्दी पर बैठाने में हमलोग कामयाब होगें और जंगलराज 2 को उखाड फेंकने में कामयाब होगें आज के दिन में जो निक्कमी सरकार है जो बिहार से वाहर कि घटना होती उसमें जाती है लेकिन बिहारीयों के साथ बिहार में घटना होती तो नहीं जाते है अगर कोई जाता है तो चिराग पासवान इसलिए आपलोग से पुनः आग्रह करते हैं कि आपलोग पार्टी के लिए तन मन एवं धन से समर्पित होकर कार्य करे ताकि नया बिहार बन सके उक्त मोके पर जिला प्रधान महासचिव छोटेलाल पासवान जिला उपाध्यक्ष जयंत कमांडो बिंदु पासवान राहुल शुक्ला संजित कुमार कृष्णबलभ गुप्ता शिव कुमार पासवान अरविंद पासवान नवल कुमार अकाश कुमार रंजीत ठाकुर राजा कुमार अलोक कुमार नोलेश कुमार अजय कुमार तिवारी आशुतोष कुमार विद्यानंद राही वकिल पासवान लक्ष्मण पासवान सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थें




