रिपोर्ट – पंकज कुमार
पटना गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल किए जाने के बाद चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी शनिवार को जहानाबाद पहुंचे जहां निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन, रैक प्वाइंट एवं स्टेशन केविन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश रेलवे अधिकारियों को दिया। इसके बाद डीआरएम जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर बनाया जा रहे याड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित रेलवे के अधिकारियों को सही ढंग से समय अवधि में कार्य करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अमृत स्टेशन योजना में जहानाबाद को शामिल किया गया है। इस अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों रुपए के लागत से स्टेशन का निर्माण किया जाना है। जिसका निरीक्षण करने हम पहुंचे हैं। निरीक्षण के दौरान अब तक कार्य सही पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर सभी प्रकार के यात्री सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा।
Byte – जयंत कुमार चौधरी,डीआरएम दानापुर




