रिपोर्ट – प्रशांत कुमार!
अभी अभी बदमाशों ने युवक को मारी गोली
बेगूसराय में महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई का मामला ठंढा भी नहीं हुआ की बदमाशों ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए मोहम्मद अज़हर को गोली मार दी!
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना नीमा चंदपुरा थानाक्षेत्र की है, जहाँ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकबर पुर गाँव निवासी मो. अज़हर अपने घर वापस आ रहा था इसी दौरान तीन बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी और आराम से चलते बने,
पीड़ित के दादा ने बताया की आपसी रंजिश में गाँव के ही तीन लोगों ने उसे गोली मारी है, दादा के अनुसार पीड़ित ने तीनों का नाम भी बताया है!
वहीं घटना की सूचना पर पहुँचे नीमा चाँद पूरा थाना के दारोगा शंभु नाथ झा ने अज़हर को तुरंत अस्पताल पहुँचाया जहाँ गंभीर स्थति में वो ईलाजरत है!
बाइट – जख़्मी के परिजन (दादा )
बाइट – शंभु नाथ झा, एस आई, नीमा चाँद पूरा थाना




