कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं विकास रजिस्टर को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला का संचालन मोहनिया के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शशिकांत पाल ने किया। कार्यशाला का आयोजन कैमूर जिला के समाहरणालय के समीप हुआ। समाहरणालय के समीप लिच्छवी भवन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 तथा विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन डीआरडीए निदेशक पम्मी रानी व जिला कल्याण पदाधिकारी दिनेश कुमार ने किया। व कार्यशाला के दौरान मौजूद विकास मित्रों ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं लाभ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लोगों को मिल रहा है। जिनमें बताया गया कि डोर टू डोर जाकर सर्व के दौरान विकास के लाभार्थियों से पीएम आवास, विद्युत कनेक्शन, नल जल योजना का सर्वे करते हुए विभाग द्वारा जारी किए गए वेबसाइट विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 पर दर्ज करें। ताकि विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग को भी अगर जरूरत पड़े तो तत्काल मुहैया कराया जा सके। इसके अलावा आयोजित किए गए कार्यशाला कई तरह की जानकारी दी गई और योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।




