बेगूसराय- डीडीसी ने चेरिया बरियारपुर प्रखंड में महादलित परिवारों के पुनर्वास हेतु चिन्हित भूमि का किया निरिक्षण!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

उप विकास आयुक्त (डीडीसी) बेगूसराय श्री आकाश चौधरी द्वारा चेरिया बरियार प्रखंड अंतर्गत जयमंगला गढ़ के निकट महादलित परिवारों के पुनर्वास हेतु अंचल कार्यालय द्वारा चिन्हित भूमि का स्थल भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में महादलित परिवारों को बसाने के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं—जमीन का पर्चा, सड़क, बिजली, पेयजल, विद्यालय, आंगनवाड़ी, सामुदायिक शौचालय, हाई मास्ट लाइट आदि—की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु समेकित योजना निर्माण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उप विकास आयुक्त ने मौके पर उपस्थित महादलित परिवारों से वार्ता कर उनकी आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं की जानकारी ली तथा प्रशासन और समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध रूप से सुविधाओं के विकास हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, चेरियाबरियार, निदेशक (एनईपी), डीआरडीए, बेगूसराय, कार्यपालक अभियंता (बिजली) सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Join us on:

और पढ़ें