बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए विद्युत दर (टैरिफ) निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

बिहार विद्युत विनियामक आयोग (BERC) द्वारा वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए विद्युत दर (टैरिफ) निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस क्रम में राज्य की विद्युत कंपनियों—नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL), साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL), बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (BSPTCL), बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड (BGCL) तथा स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (SLDC)—द्वारा दायर टैरिफ याचिकाओं पर निर्णय लिए जाने से पूर्व आयोग द्वारा आम जनता, विद्युत उपभोक्ताओं, संगठनों एवं अन्य हितधारकों से सुझाव एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।

आयोग द्वारा यह प्रक्रिया पारदर्शिता एवं व्यापक जन-सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपनाई जा रही है, ताकि वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए विद्युत दरें निर्धारित करने से पूर्व उपभोक्ताओं की राय को समुचित महत्व दिया जा सके। इसी उद्देश्य से राज्य के विभिन्न स्थानों पर जन-सुनवाई आयोजित की जा रही है, जहां उपभोक्ता एवं संबंधित संगठन प्रत्यक्ष रूप से आयोग के समक्ष अपने सुझाव एवं आपत्तियां रख सकेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। अब नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से संबंधित जन-सुनवाई दिनांक 15 जनवरी 2026 को 11.30 बजे पूर्वाह्न में कारगिल विजय सभा भवन, बेगूसराय में आयोजित की जाएगी। जन-सुनवाई का समय पूर्ववत रहेगा।

इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जिला एवं अनुमंडल स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता एवं हितधारक इस जन-सुनवाई में भाग लेकर अपने सुझाव एवं आपत्तियां दर्ज करा सकें।

जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों के आम नागरिकों, विद्युत उपभोक्ताओं एवं संगठनों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर विद्युत दर निर्धारण से संबंधित अपने विचार बिहार विद्युत विनियामक आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें।

Join us on:

और पढ़ें