रिपोर्ट – प्रशांत कुमार
बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बेगूसराय पहुंचे जहां वह तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल गांव जाकर पीड़िता के परिजनों एवं ग्रामीणों से मुलाकात की तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। दरअसल तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सर्वप्रथम एक अधेर के साथ एक नाबालिग युवती को आपत्तिजनक हालत में लोगों ने पकड़ा और उसके बाद फिर लोगों का तालिबानी फरमान शुरू हुआ और लोगों ने लड़की को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमा कर पिटाई की थी। घटना सामने आने के बाद बिहार की सियासत भी गरमा गई एवं विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए सरकार पर हमला किया था । हालांकि उक्त मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी किशन प्रसाद चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है एवं अन्य 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लेकिन विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उक्त घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि बिहार से कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है एवं अपराधियों का बोलबाला है और तभी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं । साथ ही साथ उन्होंने भाई बिरेंद्र के बयान के आलोक में कहा कि यह लोग जंगलराज लाने वाले लोग हैं और वही लोग ऐसी बातें कर सकते हैं। दरअसल भाई बिरेंद्र के द्वारा टिप्पणी की गई थी कि उक्त घटना में भी भाजपा का हाथ हो सकता है ।
बाइट- विजय सिन्हा,नेता प्रतिपक्ष




