Search
Close this search box.

बरारी सीढ़ी घाट में हुआ गंगा महाआरती का भव्य आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

निभाष मोदी की रिपोर्ट!

बरारी सिढी घाट पर आज
श्रीगंगा महाआरती का भव्य आयोजन किया गया पेक ग्लोबल और बालाजी एग्रो ऑर्गेनिक्स एण्ड फर्टिलाईजर्स प्रा०लि० मेघनगर इंदौर मध्य-प्रदेश संस्थान के चेयरमैन जगदीश खंडेलवाल जी और उनके सभी परिवार के सदस्य के तन-मन-धन सेवा द्वारा, श्रीगंगामहाआरती के नियामित सेवक जटा शंकर मिश्रा ने सभी गंगा मैंईया के चरणों में भाव स्नेह समर्पित करने वाले भक्तों एवं देश विदेश के गंगा मैंईया सेवा परिवार को

बहुत बहुत अभिनंदन साधूवाद सफल आयोजन कराने के लिऐ आर्शिवाद दिऐ गंगा मैंईया की कृपा भक्ति सेवा श्रीगंगामहाआरती दर्शन सदा मिलता रहें आप सभी को
जगदीश खंडेलवाल जी ने कहा बिहार के भागलपुर बरारी सीढ़ि घाट नियामित निःस्वार्थ गंगाऋषिकृषि कार्यशाला के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए लगातार 28/01/2003 से ब्रह्लीन श्रीमहेन्द्र मिश्रा जी के मार्ग दर्शन में शुभारंभ किया गया,बरारी थाना प्रभारी श्रीनवनीष कुमार ने गंगा मैंईया के जल तरंग में किसी भी प्रकार का कुड़ा-कचरा नहीं फेंकना चाहिए ऐसा

संदेश दिऐ,रवि किरण जी ने कहा हम अथक प्रयास से नित प्रति दिन लोगों को जागरुक कर रहें हैं,एडवोकेट श्रीगौतम झा ने कहा गंगा मैंईया के प्रति समाज के सभी लोगों को साथ लाने के लिऐ भागलपुर के बरारी सीढ़ि घाट पर बाबा जटा शंकर मिश्रा जी निःस्वार्थ श्रीगंगामहाआरती आयोजित करते आ रहें,सुधांशू शेखर गंगा विचार मंच बिहार प्रदेश के संयोजक ने कहा हम सभी लगातार स्वच्छता जागरुकता अभियान में साथ बढ़ रहें हैं,श्रीनिवास जी
राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

सुग्रीव कुमार प्रांत संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में बाबा जटा शंकर मिश्रा जी बहुत बहुत अभिनंदन जिनके मार्ग दर्शन में श्रीगंगामहाआरती करने का सौभाग्य मिला,हम सभी को इनके माध्यम से जागरुक करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित अवश्य करना चाहिए,
आज श्रीगंगामहाआरती में रीता मिश्रा,मिनाक्षी झा,राधा मिश्रा, कृष्णा मिश्रा,जह्नवी झा,भूदेव दास, राजन जी, प्रिय रंजन,विशाल कुमार,विजय विक्रम मिश्रा,कृष्णा ठाकुर,अंकुश कुमार,बिवोद राय, विजय शंकर माधव, गोविन्द, भोला ठाकुर,सैंकडों की संख्या में भक्त गण और गंगाऋषिकृषि कार्यशाला के सहयोगी सदस्य
उपस्थित रहें, जटा शंकर मिश्रा जी ने कहाँ गंगा मैंईया के जल तरंग की स्वच्छता एवं घाट स्वच्छता जागरुकता अभियान के लिऐ नित प्रति दिन श्रीगंगामहाआरती कर जागरुक करते आ रहें हैं,श्रीगंगामहाआरतीदर्शन से भक्ति और गंगा मैंईया के जल तरंग की महिमा लोगों गंगा मैंईया के पास बुला कर ही समझाना जा सकता हैं,
सबको जय गंगा मैंईया!

Leave a Comment

और पढ़ें