धीरज शर्मा की रिपोर्ट!
भागलपुर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ने एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसके तहत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर अब भागलपुर शहरी क्षेत्र स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में रात्रि 9 बजे तक लोगों को ऑन द स्पॉट टीका दिया जाएगा!
भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि दुकानदारों और कार्यालयों में कार्य करने वाले लोगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए ,जिला अधिकारी के निर्देश पर मॉडल टीकाकरण केंद्र की शुरुआत घंटाघर स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में की जा रही है!
टीकाकरण आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रहेगा, जिसमें तीन रूम रहेंगे ,एक टीकाकरण का, दूसरा ऑब्जरवेशन रूम ,जबकि तीसरा वेटिंग रूम रहेगा, सिविल सर्जन ने बताया कि दो शिफ्ट में सुबह 9 बजे से रात्रि के 9 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण करेगा।