Search
Close this search box.

21 जून:-विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम का सफल आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अंजलि (विशेष संवाददाता)

21 जून यानी विश्व योग दिवस : विश्व योग दिवस के अवसर पर मुंगेर शहर के हर जगह शिविर लगा कर योग किया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योग गुरु रामदेव के प्रयास के बाद आज भारत विश्व में योग फैला रहा है।

एक तरफ जहां योग है वहीं आज पश्चिमी सभ्यता पर भी योग अपना प्रभाव बना रहा है । योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव कुमार मण्डल ने योग कार्यक्रम का आयोजन किया । इसके अलावा शहर के अलग अलग जगहों पर योग का कार्यक्रम किया गया ।

संजीव मैनफल ने कहा कि योग का मुंगेर से बहुत पुराना रिश्ता है। योग की शुरुआत मुंगेर योग विश्व विद्यालय से हुई । आज पूरा विश्व 7वां योग अंतरराष्ट्रीय दिवस मना रहा है । भारत योग की प्राचीन पद्धति का जनक है । बीच में पश्चिमी सभ्यता बढ़ गयी थी । लेकिन बीते 1 डेढ़ वर्ष में जब देश कोरोना से प्रभावित हुआ तो योग के कारण लोगों को काफी हद तक सहायता मिली । योग को अपनाने से न सिर्फ मन और तन स्वस्थ होता है बल्कि इससे हमारी दैनिक क्रिया भी स्वस्थ होती है । सभी लोगों को योग करना चाहिए ।

Leave a Comment

और पढ़ें