बड़हरा के सभी गांव और घरो को किया जाएगा सेनेटाइज:राघवेन्द्र प्रताप सिंह!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अख्तर शफी

आरा,19 मई।भोजपुर जिले के बड़हरा के विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बड़हरा प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, पंचायतो के मुखिया के साथ प्रखण्ड कार्यालय में बैठक की।
बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बड़हरा के सभी गांवों का सेनेटाइजेशन कराने का निर्देश दिया है।उन्होंने सभी पीएचसी केंद्रों पर चल रहे टिका केंद्रों के कार्यो की समीक्षा की और टीकाकरण के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया।उन्होंने टीकाकरण के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए पंचायतो के मुखियागण से अपील भी की।
पूरे क्षेत्र में कोरोना की जांच को तेज करने और लॉक डाउन के माध्यम से कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए हर सम्भव कदम उठाने का विधायक श्री सिंह ने निर्देश दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता डॉ. सुरेन्द्र सागर ने बताया कि बड़हरा के विधायक और पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बैठक के दौरान हर हाल में एक एक घर को सेनेटाइज कराने का निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह में सम्पूर्ण दियारा इलाका के साथ साथ हर गांव और हर घर को सेनेटाइजेशन करने का कार्य शुरू कर दें।
विधायक श्री सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोरोना जैसी महामारी में सेवा के लिए हम सदैव आपके साथ खड़े हैं,बचाव और कोरोना से रोकथाम की सभी कोशिशें जारी है और आम नागरिक लॉक डाउन के पालन के साथ ही राज्य सरकार के प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें।
बैठक में बड़हरा मुखिया बिरेन्द्र सिंह, सिन्हा मुखिया पिंकी देवी, नरगदा मुखिया राजू सिंह, सरैयां मुखिया दुर्गेश प्रसाद, सेमरिया पड़रिया मुखिया संजय सिंह, पश्चिमी गुड़ी मुखिया इंदु उपाध्याय, पकड़ी मुखिया राजकुमार सिंह, फरना मुखिया रमेश कुमार, ख़्वासपुर मुखिया सीता देवी, मटुकपुर मुखिया सुमित कुमार समेत कई पंचायतो के मुखिया प्रतिनिधि भी शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें