दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे की रिपोर्ट

वाइरल वीडियो में मृतक महिला के बेटे सुनील कुमार का कहना है वह बहेड़ी प्रखंड दोहट नारायण गांव का रहने वाला है जो बहेड़ी प्रखंड का रहनेवाला है उसने बताया की उसकी माँ की तबियत 12 तारीख को अचानक खराब हो गया जिसके बाद वह पहले निजी नर्सिंग होम गया लेकिन कहि उसे भर्ती नहीं किया गया तो बाद में एम्बुलेंस की मदद से वह दरभंगा DMCH पहुंचा जहा जांच के क्रम में कोरोना पोजेटिव माँ को बताया और कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया और वह उसे आक्सीजन लगाया लेकिन हमेशा आक्सीजन की कमी रहती थे हमेशा किसी को पैसा देकर आक्सीजन किसी तरह लाकर माँ की जान बचाता रहा लेकिन 17 तारिक को जब मेरी माँ का तबियत खराब हुआ तो आक्सीजन की कमी थी मैंने आक्सीजन के लिए अस्पताल में सभी को खोजै कोइ नहीं मिला तब हम अपना परसनल सिलेंडर छोटा लाये थे वह लगाया और दौड़ा हुआ दूसरा सिलेंडर लेने का प्रयास किया लेकिन कोइ देने वाला नहीं था तब मैंने हेल्थ मनेजर को बोलै उसने बड़ा धोखा दिया खाली आक्सीजन का सिलेंडर दे दिया अस्पताल में मेरी माँ का मौत नहीं हुआ है बल्कि उसका मर्डर किया गया है अस्पताल में रोज ऐसे ही मर्डर किया जा रहा है सभी लोगो को इसके खिलाफ आवाज उठाना होगा ।