Search
Close this search box.

स्कुल खोलने के आदेश के बाद विद्यालयों में लौटी रौनक़!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार मोतिहारी

विद्यालयो में लौटी रौनक
पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण ठंड से एक ओर जहां पूरा जिला कांप रहा था,लोगो का घरों से निकलना दुश्वार हो गया था,,मारे ठंड के लोगो का जीना मुहाल हो गया था वैसे में मौषम की नजाकत को देखते हुए बिहार के सभी सरकारी और गैर सरकारी विधालयो में छुट्टी कर दी गयी थी जिसके कारण पिछले 18 दिनों से बच्चो की पढ़ाई बाधित थी ,,लेकिन कल जैसे ही मौषम ने करवट बदला और सूर्य भगवान की कृपा बरपी वैसे ही जिलाधिकारी ने विधालयो को खोलने का आदेश जारी कर दिया ।जिलाधिकारी के आदेशानुसार आज से सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान सुचारू रूप से संचालित होंगे हालांकि इसके समय मे जरूर बदलाव किया गया है ।नए आदेश के अनुसार अब विधालयो का समय सुबह दस बजे से तीन बजे तक होगा ।


वही आज जैसे ही विधालय खुला वैसे ही स्कूलों की रौनक लौट आयी है ,,बच्चे खुशी खुशी विधालयो में आने लगे है और अपनी पढ़ाई शुरू कर दिए है ।सरकारी और गैर सरकारी विधालयो में पठन पठान कार्य शुरू होने से बच्चो में खासा उत्साह है और बच्चे इस निर्णय से काफी खुश है ।

Leave a Comment

और पढ़ें