Search
Close this search box.

राजधानी में भ्रमण कर उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न स्थानों और कार्यों का किया निरिक्षण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – अमित कुमार

पटना

राजधानी पटना में जिन जिन जगहों पर लोग कचरा जमा करते थे उन जगहों को पटना नगर निगम कचरा मुक्त स्थान बनाने की कोशिश में जुटी है और कई जगह को कचरा मुक्त स्थान बना दिया गया है और आज तेजस्वी यादव ने पेसू कार्यालय के सामने स्थित कचरा संवेदनशील बिंदु पर बनाए गए स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा पटना को ज्यादा से ज्यादा सुंदर बनाएं ज्यादा से ज्यादा साफ सुथरा हमारा शहर हो इसको लेकर विभाग और पटना नगर निगम पटना में एक अभियान शुरू किया जहां जहां लगभग 630 जगह जहां कूड़ा रखा रहता था उंजा को पर साफ सफाई करवा करके जहां आज हम लोग खड़े हैं वह भी 1 पॉइंट है

जहां कूड़ा जमा किया जाता था लोगों द्वारा लेकिन काफी बेहतरीन ढंग से पटना नगर निगम द्वारा काम किया गया है और पटना नगर निगम नगर विकास विभाग के सभी अधिकारी सभी लोग लगे हुए हैं कि पूरे बिहार को हम लोग साफ-सुथरा करें चाहे सुंदरीकरण हो साफ सफाई की बात हो उस हिसाब से आज लगभग 26 जनवरी तक यह अभियान लगातार चलेगा और महज 40 से 50 स्थल ही अब बचे हैं जिनको 26 जनवरी से पहले हम लोग साफ-सुथरा कर लेंगे यह एक बेहतरीन अभियान है साफ-सफाई को लेकर के विभाग कितना भी साफ-सफाई कर ले लेकिन जब तक लोगों की भी जागरूकता नहीं होगी लोग जब तक खुद से पहल नहीं करेंगे तब तक पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिलेगी हम लोगों से अपील करेंगे अपने-अपने शहरों में साफ सफाई किया करें साफ सफाई होने से बीमारियां कम होती हैं क्योंकि जितना ज्यादा गंदा कचरा रहता है उससे कई जगह बीमारी और इन्फेक्शन का डर बना रहता है और खुद को भी स्वच्छ रखें पटना को भी स्वच्छ रखें पटना की साफ-सफाई की रैंकिंग बेहतर हुई है और पूरी तरह से आने वाले समय में जो वेस्ट मैनेजमेंट की पॉलिसी है उस पर काम विभाग कर रहा है नई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे किया जाए इस पर हम लोग चर्चा कर रहे हैं

सुशील मोदी ने कहा कि जब शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस के खिलाफ बोला है तो उस पर तेजस्वी यादव को कार्रवाई होनी चाहिए इसको लेकर तेजस्वी ने कहा हम उनकी बातों का जवाब नहीं देना चाहते और यह सब एजेंडा कितना दिन तक लोग चलाता रहेगा मीडिया कितना चलाता रहेगा हम को नहीं पता

अश्विनी चौबे कल प्रेस वार्ता के दौरान रोने लगे और सरकार पर हत्या का आरोप लगाया इसको लेकर तेजस्वी ने कहा 17 साल तक बिहार में उनकी सरकार रही है और अभी भी अगर इतना डर लग रहा है तो दिल्ली कैसे जाते हैं दिल्ली में क्यों नहीं रोते हैं एनसीआरबी के आंकड़े के अनुसार बिहार से बदतर स्थिति दिल्ली में है बिहार फिर भी 22वें पायदान पर है तो 15 में भी नहीं है लेकिन वह उन 15 राज्यों में जाकर क्या करेंगे बीच चौराहे पर वह धरना कर रहे थे लेकिन उन्हें कहां कुछ हुआ है

बाइट उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव

Leave a Comment

और पढ़ें