Search
Close this search box.

नवादा में दबँगो ने दलित बस्ती में लगाई आग, दर्जनों घर राख!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट/मनोज कुमार/नवादा।

/नवादा के प्राण बिगहा गांव के टोला कृष्ण नगर में भू माफिया के द्वारा करीब ढाई दर्जनों घर में आग लगा दिया जाता है,जिसमे महादलित परिवार के मुसहर तथा रविदास जाति प्रभावित हुआ है,इन लोगो की झोपड़ी नुमा घर तथा घर में रखे अनाज,कपड़े सहित कई अन्य समान जलकर खाक हो गया है,पीड़ित परिवार ने बगल की गांव प्राणबीघा के पासवान जाति पर आरोप लगाया है।पूरे मामले पर सरकार व प्रशासन पूरी नजर रखें हुए है।मौके से घटना की ही रात करीब 15 लोगो को गिरफ्तार कर ली गई है।
वियो1/ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्राण बिगहा टोला कृष्ण नगर में बुधवार की देर रात ताबड़तोड़ गोली की आवाज तथा देखते देखते एक एक घर धू धू कर जलने लगे,लोगो इधर उधर भागने लगे।घटना की सूचना पर पूरे पुलिस तथा प्रशासनिक महकमे घटना स्थल की ओर कुछ कर गया था,आग पर काबू करने के लिए अग्निशमन वाहन पहुंचकर आग पर काबू का प्रयास किया तबतक करीब 34 घर जलकर खाक हो गया था।खैर पीड़ित परिवार की रक्षा के लिए घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस कैंप किए हुए। पीड़ित परिवार बता रहा है कि यह जमीन करीब 15 एकड़ है जो बिहार सरकार है लेकिन प्राण बिगहा के नंदू पासवान एवं उनके परिवार मिलकर करीब दो एकड़ जमीन अपने फर्जी कागजात बनाकर खाली करवाना चाहता है,इसलिए यह वारदाते दिया है,पीड़ित परिवार ने बताया है कि इस आगलगी से हमलोगो की पूरी समान जलकर खाक हो गया है!
ऐसे सूत्रो से पता चल रहा है खूरी नदी किनारे स्थित जमीन पर कुछ भू माफिया ने कब्जा जमाने लिए,किसी मुस्लिम परिवार से नालंदा जिले के रहुई इलाके के चौहान यानि नोनिया जाति तथा नवादा जिले के प्राण बिगहा निवासी नंदू पासवान अपने नाम पर रजिस्ट्री करा लिया है,जिसमे अपरोक्ष रूप से थाना क्षेत्र के लोहनी बिगहा के कुछ यादव लोगो भी शामिल है।जबकि इस जमीन पर मुंसिफ कोर्ट में मुकदमा भी चल रही है,लेकिन जिले में जमीन सर्वे की कार्य को देखते हुए मुसहर तथा रविदास जाति को उस जमीन से बेदखल की साजिश के कारण यह आगलगी की घटना की बात आ रही है ऐसे नवादा सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया है कि जमीन विवादित है जिसकी न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है,कुछ लोगो इस जमीन की खाली कराने की नाम पर महादलित परिवार में घरों में आग लगाने की आरोप लगा रहा है,लेकिन गोली फायरिंग की स्पष्ट नहीं हो रहा है।खैर पुलिस प्रशासन पूरे मामले पर नजर रखे हुए है फिलहाल पीड़ित परिवारों को रहने तथा खाने की प्रबंध की जा रही है! यह तो लाजमी है महादलित की घर में आग लगने पर राजनीति तो होनी है, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप तो लगाने लाजमी है,घटना बिहार सरकार की मंत्री रत्नेश सदा घटना स्थल की मुआयना करने पहुंच गए है।लेकिन सभी लोगो यह अनुमान लगा लिया है भू माफिया का हाथ है ऐसे जमीन विवाद पर पुलिस प्रशासन अनुसूनी करने का यह नतीजा है।

Leave a Comment

और पढ़ें