Search
Close this search box.

आरा मंडल कारा में जिला प्रशासन द्वारा दलबल के साथ छापेमारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!

 बिहार सरकार के निर्देश पर आज आरा मंडल कारा में सुबह-सुबह जिला प्रशासन के तमाम वरीय पदाधिकारी दलबल के साथ छापेमारी करने पहुंचे हैं ।आरा मंडल कारा में आज सुबह से ही जिलाधिकारी भोजपुरी तनय सुल्तानिया एसपी भोजपुर मिस्टर राज सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी की टीम ने आरा मंडल कारा का निरीक्षण किया और औचक छापामारी की। इस दौरान मंडल कारा के चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई। लेकिन किसी तरह की कोई आपत्तिजनक सामान की बरामद की नहीं हुई है।हालांकि जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बताया कि कुछ लोगों के पास लिमिट से ज्यादा कैश बरामद हुआ है जिसकी कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी भोजपुर मिस्टर राज ने बताया की जिला प्रशासन और भोजपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मंडल कारा आरा के कोने-कोने की तलाशी ली गई हर वार्ड का निरीक्षण किया गया और जेल प्रशासन पर कड़ा निर्देश भी जारी किया कि किसी तरह की कोई अप्रिय सामग्री किसी बंदी के पास नहीं पाई जाए इसका खास ध्यान रखा जाए। छापेमारी के दौरान जिले में कई बार हुए अपराध की कनेक्शन आरा मंडल कारा से जुड़े होने की बात पर जिलाधिकारी ने कहा इसकी कड़ी मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि इस तरह की वारदात पर अंकुश लगाया जा सके ।वहीं एस पी मिस्टर राज ने बताया कि कल बिहिया थाना क्षेत्र के बेनवानिया गांव में हुए श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना में शामिल आयोजनकर्ता और एक अन्य की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है। और इस कांड में शामिल सभी लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार की जा रही है ।आज अचानक आरा मंडल कारा में हुए इस छापामारी के कारण मंडल कारा में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली है। 
बाईट/-तनय सुल्तानिया(जिलाधिकारी भोजपुर) 
बाईट/-मिस्टर राज(एस पी भोजपुर)

Leave a Comment

और पढ़ें