विवाहिता की धारदार हथियार से कर दी गई हत्या !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नगदी और जेवरात की लूट के साथ ही दुष्कर्म की भी बताई जा रही बात!

नालन्दा । हरनौत थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में विवाहिता की धारदार हथियार से हत्या कर उसके शव को फेंक दिया। घटना के संबंध में मृतका के रिश्तेदारों ने बताया कि निशा कुमारी कल पटना से अपने घर में नेहुसा के लिए अकेले निकली थी। हरनौत पहुँचने पर आखिरी बार निशा कुमारी ने अपने परिजनों से बात कर काजू कुमार के द्वारा मोटरसाइकिल से पीछा करने की बात कही।जिसके बाद उसका फोन बंद बता रहा था। हालांकि बख्तियारपुर के पास से ही मोटरसाइकिल सवार 2 लोग निशा कुमारी का पीछा भी कर रहे थे। हरनौत पहुंचते ही दोनों युवकों ने निशा कुमारी का अपहरण कर लिया। उसके पास रखे मोबाइल और पहने हुए जेवर भी लूट लिया। इतना ही नहीं हत्या करने से पूर्व इन लोगों ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने महिला के सर और कई जगह पर धारदार हथियार से वार कर हत्या किया है। इसमें गांव के ही किसी काजू कुमार एवं उसके दोस्तों का नाम सामने आ रहा है, क्योंकि इन लोगों के साथ पूर्व में ही निशा कुमारी का काम को लेकर कुछ विवाद हुआ था। गौरतलब है कि निशा कुमारी शादी ब्याह में सजाने का काम करती थी। परिजनों ने बताया कि महिला ने लव मैरिज किया था। इसको लेकर ही काजु कुमार काफी आक्रोशित था।

Leave a Comment

और पढ़ें