कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज में लापरवाही की शिकायत पर एसडीओ पहुंचे अस्पताल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय। सदर अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही और मरीज के परिजनों को सही जानकारी नहीं देने की शिकायत पर सदर एसडीओ संजीव चौधरी ने सदर अस्पताल पहुंचकर इसका जायजा लिया। सदर एसडीओ ने सदर अस्पताल के निबंधन काउंटर समेत कई काउंटर पर पहुंच स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी ली और सख्त हिदायत दी । एसडीओ ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि हर मरीज के साथ सही व्यवहार किया जाए और उन्हें सही जानकारी दी जाए। इस दौरान कई लोगों ने सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच नहीं होने की शिकायत भी की । बताया जाता है कि सदर अस्पताल में कई दिनों से आरटीपीसीआर की जांच नहीं की जा रही है। एसडीओ ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि मरीजों और उनके परिजनों के साथ सही व्यवहार नहीं हो रहा है और कुछ को लौटा दिया जा रहा है,इसी को लेकर वहां पहुंचे हैं और स्वास्थ्य कर्मियों को सही व्यवहार करने और मरीजों का सही से इलाज करने का निर्देश दिया गया है।एसडीओ ने कहा कि सदर अस्पताल में इलाज की पूरी व्यवस्था है। इसके साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज में भी व्यवस्था है। कोरोना मरीजों को कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी। कोरोना की जांच कराने पहुंचे एक युवक ने बताया कि कई दिनों से वह यहां आ रहा है और उसका सिर्फ एंटीजन टेस्ट कर दिया गया है जबकि वह आरटी पीसीआर जांच करना चाह रहा है। लेकिन यहां पर बताया गया कि आरटीपीसीआर जांच नहीं हो रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें