रिपोर्ट:- रागिनी शर्मा !

बाढ़ अनुमंडल में ग्रामीण एस पी कांतेश मिश्र और सहायक पुलिस अधीक्षक अमरीश राहुल के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध अभियान में लगातार सफलता प्राप्त हो रही है।
इसी के तहत आज मराँची थाना ने रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे एक मारुति कार में शराब की सूचना पर गुप्त छापेमारी की, पुलिस को देखकर कारोबारी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने कार समेत कारोबारी चंदन कुमार, पिता- पप्पू सिंह ग्राम मराँची को गिरफ्तार कर लिया।
जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें 119 बोतल 375 एम एल की रॉयल स्टैग शराब बरामद की गई।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि उक्त कारोबारी शराब डिलीवरी देने के उद्देश्य से कहीं जाने वाला था तभी पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।
हालाँकि पुलिस इसे बड़ी सफलता मान कर चल रही है बाबजूद इसके अवैध शराब कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है।




