कई बर्ष शिल्यान्यास के बाबजूद सड़क निर्माण नही होने पर, अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार

सड़क शिलान्यास के दो साल बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो नाराज ग्रामीणों ने सड़क के शिल्यान्यास बोर्ड पर चप्पल का माला पहना कर विरोध किया। और पूर्व विद्यायक रामचन्द्र सहनी एवं कॉन्ट्रेक्टर सुनील हाय हाय के नारे लगाए।
मामला पुर्वी चंपारण के रक्सौल अनुमण्डल के रामगढ़वा प्रखण्ड के पचौडिटोला गाँव का है। एशियन हाइवे से मात्र 500 मीटर के दूरी पर स्थित है पचौडिटोला गाँव। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत मुख्य सड़क से गाँव को जोड़ने के लिए दिसम्बर 2019 में बकायदा शिलान्यास किया गया और शीलापट्ट के साथ कॉन्ट्रेक्टर ने सड़क निर्माण से जुड़ी सभी बोर्ड लगा दिया। उस बोर्ड पर कार्य समाप्ति की तिथि सितंबर 2020 लिखा हुआ है। लेकिन दुर्भाग्य से शिलान्यास के दो साल बीत जाने के बाद शिलान्यास पट्ट एवं बोर्ड लगाने के अलावा एक ईंट नही रखा गया। आज़ादी के 70 साल बाद भी गाँव को पक्की सड़क नसीब नही हुआ है। हल्की बारिश में गांव में कीचड़ हो जाता है। और लोगो को चलने में दिक्क्क्त होने लगती हैं। बार बार लोग गिरते है।
इसी से नाराज लोगो ने सड़क बनाने के बोर्ड पर चप्पल के माला पहना दिया। और पूर्व विद्यायक एवं कन्स्ट्रक्शन कंपनी के हाय हाय के नारे लगाए। ताकि कंस्ट्रक्शन कंपनी को शर्म आए और कार्य शुरू हो सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें