Search
Close this search box.

मछलीशहर क्षेत्र में एक और रेप,शक के दायरे में मीरगंज पुलिस,thelankadahan

kitani nirbhaya

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जौनपुर संवाददाता – शुभम सिंह

मछलीशहर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिले के बधवा क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में 16 साल की बच्ची के साथ दो युवको ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पुलिस ने बीते मंगलवार को सूचना दी,पुलिस ने कहा कि परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी बच्ची बीते मंगलवार की भोर में शौच के लिए तकरीबन सुबह 5 बजे बाहर गई थी,वही पर दोनों युवकों ने पहले से घात लगाया था और मौका पाते ही इस घटिया कृत्य को अंजाम दिया.
युवती ने आरोपियों की पहचान कर ली है, पहले आरोपी का नाम रामरती बिंद तथा दूसरे आरोपी का नाम लच्छीराम बिंद बताया जा रहा है
मिली जानकारी के अनुसार,बच्ची की हालत नाज़ुक है मौके पर पहुँची मीरगंज पुलिस ने युवती और आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया, दूसरी तरफ परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया गया है पुलिस ने अब तक बच्ची को परिजनों को नही सौपा है और न ही मिलने दिया जा रहा है, परिजनों को शक है की कही मीरगंज पुलिस युवती के बयान से छेड़छाड़ न कर दे,आरोपियों को हिरासत में तो ले लिया गया है लेकिन अब तक उनपर कोई खास कार्यवाई नही हुई है,
दूसरी तरफ परिजनों और क्षेत्र के लोगो मे मीरगंज पुलिस के खिलाफ आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है, मीरगंज पुलिस का रवैया बहुत ही निन्दनीय है, ऐसे तमाम मामले है जो लंबित पड़े है गैरतलब हो की मीरगंज थाने के ऊपर घुशखोरी का आरोप लगता रहता है,
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में एक के बाद एक रेप की कई वारदातें सामने आई हैं. हाथरस में 14 सितंबर को चार हैवानों का शिकार बनी दलित लड़की की मौत हो गई. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पर परिवार को बंधक बनाकर पीड़िता का जबरन अंतिम संस्कार करने का आरोप लगा है. इस मामले की जांच के लिए CM योगी आदित्यनाथ ने SIT का गठन किया है.
योगी आदित्यनाथ के सरकार में लगातार पुलिस प्रशासन के ऊपर सवाल उठ रहे है इन्हें बस फेक एनकाउन्टर करने आता है, ठीकठाक काम की उम्मीद इनसे नही की जा सकती है, मीरगंज थाने की हालत भी कुछ ऐसी ही हो गई है जहाँ दिनरात आजकल दलालो का जमावड़ा लगा रहता है और पैसे तथा आतंक के बल पर गलत को सही बताने में कोई कसर नही छोड़ा जाता है

Leave a Comment

और पढ़ें