Search
Close this search box.

प्रथम पाली की मैट्रिक परीक्षा में अलग-अलग केंद्रों पर दो छात्राएं हुई मूर्छित !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: प्रीतम सुमन

अमरपुर(बांका)। अमरपुर शहर के विभिन्न सेंटरो पर मैट्रिक परीक्षा के दौरान दो छात्राएं मूर्छित हो गयी। महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी एवं सेंटर पर उपस्थित डाक्टर इश्तियाकुर रहमान के द्वारा दोनों छात्राओं को उपचार के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर नवल किशोर साह एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा छात्रा सविता कुमारी व प्रियंका कुमारी का प्राथमिक उपचार किया गया। अस्पताल परिसर में सविता कुमारी के भाई ने बताया कि बांका के हथियापातर से परीक्षा देने अमरपुर स्थित आदर्श बालिका उच्च विधालय आई थी, जहां परीक्षा के दौरान बेहोश हो गयी। सविता का रौल नं 21000113 बताया गया। जबकि प्रियंका कुमारी का सेंटर शाहपुर उच्च विधालय था एवं इनका रौल नं 21000178 बताया गया। प्रथम पाली में बेहोशी के कारण दोनों छात्राएं परीक्षा देने से वंचित हो गयी। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों छात्राओं की स्थिति खतरे से बाहर बताया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें