Search
Close this search box.

कांग्रेस ने सरकार को ही कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया प्रश्नपत्र लीक मामले में!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रागिनी शर्मा !

काँग्रेसी राज्य करें पेट्रोलियम की कीमतें कम :- मदन मोहन झा

चल रहे मैट्रिक परीक्षा में लिक हुए प्रश्न पत्र को लेकर अब सियासी पारा सातवें आसमान पर चढ़ने लगा है। और इसे विपक्षी किसी भी हाल में भुनाना चाह रही है और यही कारण है कि मौका मिलते ही आज कांग्रेस ने ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया सत्तासीन सरकार पर और प्रश्न पत्र लिक मामले में सीधे सरकार को दोषी करार दे दिया। दरअसल आजबिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास का बेगुसराय जाने के क्रम में पटना जिला अंतर्गत मोकामा के बाटा मोड़ के पास पटना जिला ग्रामीण कांग्रेस के साथियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया !
आज से दूसरे चरण में 16 जिलों में किसान सत्याग्रह यात्रा की शुरुआत काँग्रेस ने कर दी है ! इनके साथ बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा एवं विधान मंडल दल के नेता अजित शर्मा भी साथ थे ! प्रश्नपत्र लीक के मामले पर मदन मोहन झा ने कहा सरकार लीक करवाती है प्रश्नपत्र तो वहीं पेट्रोलियम की बढ़ती कीमतों पर उन्होंने तमाम कांग्रेस शाषित प्रदेशों से टैक्स में कटौती कर पेट्रोलियम की कीमत कम करने की भी माँग की है।इस दौरान पटना जिला उपाध्यक्ष सुजीत कुमार, मोकामा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार ,मीना सिंह, भवेंदर सिह सरपंच, अंकुर कुमार, उपाध्यक्ष मोकामा प्रखंड, इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें