Search
Close this search box.

अन्य देशों के साथ संबंध सुधारने में जुटे, राष्ट्रपति जो वाइडन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमेरिका से शंखनाद के लिए आलोक कुमार झा!

 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अन्य देशों के साथ संबंधों को मधुर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले बाइडन ने चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से बातचीत की थी। अब बाइडन ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से करीब एक घंटे तक फोन पर बातचीत की हैं और दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई है। इस दौरान अमेरिका-इस्राइल रिश्ते, ईरान से जुड़े मुद्दे और कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में वार्ता हुई। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, दोनों नेताओं ने वर्षों के अपने निजी संबंधों पर चर्चा की और कहा कि वे अमेरिका और इस्राइल के बीच मजबूत संबंध और प्रगाढ़ करने के लिए काम करते रहेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद नेतन्याहू के साथ बाइडन की यह पहली बातचीत थी । व्हाइट हाउस ने बताया, राष्ट्रपति ने बातचीत में इस्राइल-अरब तथा मुस्लिम देशों के बीच रिश्तों के सामान्य हेाने में अमेरिकी सहयोग को रेखांकित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें