रिपोर्ट: प्रीतम सुमन
अमरपुर (बांका)। अमरपुर थाना परिसर में सीओ स्वाति कृष्णा एवं थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय की अध्यक्षता में जमीन संबंधित विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में अमरपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से जमीन संबंधित विवाद को लेकर पांच नया आवेदन दिया गया, जिसमें कुशमाहा पंचायत से पैरू सिंह की पत्नी कैलू देवी ने जमीन बंटवारे को लेकर सीओ से फरियाद की। मौके पर उपस्थित अंचल कर्मी को जमीन संबंधित विवाद को लेकर सीओ ने विपक्षी पार्टियों को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में जमीन संबंधित पुराने छह विवादों का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया। जनता दरबार में दर्जनों की संख्या में फरियादी गण उपस्थित थे। बताते चलें बिहार सरकार के द्वारा जमीन संबंधित विवाद के निपटारे को लेकर प्रखंड स्तर पर थाना में सीओ के द्वारा जनता दरबार लगाकर जमीन विवाद को निपटारा करने का निर्देश दिया गया है।जिसका असर क्षेत्र में बखूबी देखने को मिल रहा है। प्रत्येक शनिवार के दिन थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में जमीन संबंधित विवादों का निपटारा किया जा रहा है।