बेगुसराय:-स्कूली बच्चियों को जागरूक करने चमथा पहुँचीं डॉ. अंजना कश्यप।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रागिनी शर्मा की रिपोर्ट


बछवाड़ा(बेगूसराय)
छोटी छोटी सावधानी बरतकर बड़ी बड़ी परेशानियों से आसानी से बचा जा सकता है।स्त्रियों में अधिकतर समस्याएँ जानकारी के अभाव में ही पैदा हो जाती है इसीलिए ससमय जागरूक रहने की आवश्यकता है।ये बातें शांति हॉस्पिटल के स्त्री प्रसूति विभाग की चिकित्सक सह मंसूरचक प्रखंड की उप प्रमुख डॉ. अंजना कश्यप ने सीएससीई गवर्नेंस द्वारा आयोजित स्त्री स्वाभिमान योजना के तहत चमथा स्थित एस. एन. एन. आर. उच्च विद्यालय के सभागार में बच्चियों के बीच “सेनेटरी नैपकिन” का वितरण करने के क्रम में कही।डॉ अंजना ने कहा कि लड़कियों एवम महिलाओं को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखना चाहिए साथ ही कभी भी गंदे कपड़ों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये नहीं तो संक्रमण का खतरा बना रहता है।सेनेटरी पैड का उपयोग कर बड़ी समस्या से बचा जा सकता है।उक्त अवसर पर राकेश कुमार सिंह के संयोजन में 40 स्कूली बच्चियों के बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर स्वाति राज ने भी अपने विचार रखे।मौके पर बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप, विद्यालय के प्रधान श्याम निरंजन सिंह, पूजा सिंह, समाजसेवी सरोज कुमार चौधरी, संजीत कुमार आदि थे।

Leave a Comment

और पढ़ें