नालंदा – चर्चित दीपक हत्याकांड का फरार आरोपित गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार

नालंदा पुलिस ने दीपक हत्याकांड के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला के टेढ़ी सब्जी बाजार निवासी अरुण कुमार का पुत्र सागर कुमार है। दूसरा मुख्य आरोपी इसके भाई नीतीश कुमार को पुलिस हत्या के तीन दिन बाद ही गिरफ़्तार कर जेल भेज दी थी | कार्रवाई सदर डीएसपी के नेतृत्व में की गई। 6 जनवरी की अहले सुबह दीपनगर के लालबाग के समीप सड़क किनारे एक ट्रंक मिला था। जिसमें सोहसराय के सहोखर निवासी दीपक कुमार उर्फ पिंटू की लाश थी। बदमाशों ने खंती से वार कर अधेड़ की हत्या की थी।पुलिस ने बदमाश के किराए के कमरे से हत्या में इस्तेमाल लोहे की खंती, फर्श से खून का नमूना, कमरे की दीवार से खून का नमूना, आरोपी का कपड़ा जिस पर खून के निशान हैं, व मोबाइल बरामद हुआ था । सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर उनकी निगरानी में जांच टीम का गठन किया गया था। जिसमें दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे। केस की जांच के दौरान तकनीक के सहारे इसको गिरफ्तार किया गया।बदमाश अनिल कुमार के मकान में किराया पर रहता है। जहां के कमरे में घटना को अंजाम दिया। 30 हजार के विवाद में घटना हुई। फरार की तलाश में टीम लगी है।

Leave a Comment

और पढ़ें