Search
Close this search box.

भागलपुर :-किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संचालक समेत 3 गिरफ्तार, 2 महिलाएं भी हिरासत में!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविन्द कुमार

जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के नवाबबाग कॉलोनी से है जहां सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस की रेड में सेक्स रैकेट का संचालक बबलू साह उर्फ अनिल साह के अलावा दो ग्राहक सुरखीकल के राजेश कुमार और भीखनपुर गुमटी नंबर दो के मो. शहंशाह कुरैसी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.राजेश की तिकलामांझी में मिठाई दुकान होने की सूचना है.जबकि शहंशाह मीट कारोबारी है. इसके अलावा पुलिस ने दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है. एसएसपी निताशा गुड़िया को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद एएसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. जहां हिरासत में ली गयी एक युवती कटिहार जिले की रहने वाली है जबकि दूसरी कोलकाता के सोनागाछी की है. एक युवती चार दिन से यहां थी जबकि दूसरी मंगलवार को ही भागलपुर आयी थी.पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि सेक्स रैकेट संचालक बबलू साह के साथ एक महिला भी शामिल है जो बाहर की लड़कियों से बात करती है और यहां आने के लिए उन्हें तैयार करती है. पुलिस उस महिला की भी तलाश कर रही है. पुलिस की पूछताछ में यह पता चला है कि बबलू साह उर्फ अनिल साह नवाबबाग कॉलोनी में नौ हजार रुपये पर महीने पर तीन कमरे का फ्लैट किराये पर लेकर सेक्स रैकेट चला रहा था. मकान मालिक बाहर रहते हैं, जिसका फायदा संचालक उठा रहा था. जिस काँलोनी में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था कई वीआईपी लोग रहते हैं. उस कॉलोनी में सेक्स रैकेट चलने की बात सुन सभी आश्चर्यचकित हैं,वहीं पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें