Search
Close this search box.

बाँका:-परीक्षा समाप्ति के बाद शहर में लगा जाम, पैदल चलना भी मुश्किल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:प्रीतम सुमन

अमरपुर शहर में इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर कई केंद्र बनाए गए हैं। जहां काफी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। वहीं परीक्षा समाप्त होते ही अमरपुर -शाहकुंड मुख्य मार्ग पर छोटी व बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी। वाहनों की लगी लंबी कतार के कारण शहरवासियों को घंटों जाम से जूझना पड़ गया। आलम कि पैदल चलने में भी आम लोगों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा।मौके पर युवा कांग्रेस अमरपुर विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष बलराम यादव ने बताया कि परीक्षार्थी शहर के विभिन्न सेंटरों पर इंटर की परीक्षा देने आये हैं, लेकिन परीक्षार्थी के अभिभावक गण अपनी वाहनों को सड़क किनारे आड़े- तिरछे खड़ी कर देते हैं, जिस कारण शहर वासियों को घंटो जाम से जुझना पड़ जाता है। अगर पुलिस प्रशासन इन वाहनों को सही ढ़ंग से सेंटर से दूर खड़ी करवा दे तो काफी हद तक शहर वासियों को जाम से छुटकारा मिल सकता है। वहीं जाम की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन जाम स्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कराया जा सका।

Leave a Comment

और पढ़ें