ऋषिकेश कुमार
बिंद थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में सगे भाइयों की हत्या मामला राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है।विभिन्न पार्टियों के नेता घटना की निंदा करते हुए सरकार की खिंचाई कर रहे हैं। इस दौरान मंगलवार को लोजपा राजद भीम आर्मी भारत एकता मिशन आजाद समाज पार्टी के कई नेताओं ने रसलपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया। इस दौरान नेताओं ने कहा कि नालंदा पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी की सजा व परिवार को सरकारी नौकरी मिले नहीं तो उनकी पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी नालंदा में जंगलराज है। सुशासन बाबू की पुलिस फेल हो चुकी है। नेताओं ने कहा कि इस तरह से निर्मम हत्या करके अपराधी खुलेआम घूम रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी है। ऐसे में बदमाशों को और मनोबल बढ़ेगा इसलिए हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दे और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सरकार मृतक के परिवार को एक-एक सरकारी नौकरी प्रदान करें। इस मौके पर लोजपा दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अंबिका बिन्नू लोजपा दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम प्रसाद दहा लोजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मुकुट नीरज कुमार मौजूद थे वहीं राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु राजद के कल्लू मुखिया विजय मुखिया के अलावे भीम आर्मी भारत एकता मिशन आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार समेत दर्जनों नेताओं ने बिंद गांव के रसलपुर में दो सगे भाई की हुई हत्या में पीड़ित परिवार से मिले।