Search
Close this search box.

बोकारो:-उप विकास आयुक्त एवं सिविल सर्जन ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शंखनाद ब्यूरो झारखंड

देश में पोलियो उन्मूलन को लेकर आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत किया गया है। इसी को लेकर बोकारो जिले को भी पोलियो मुक्त बनाने के लिए चास स्थित सीएच् सी सेंटर से इसकी शुरुआत किया गया है। इस अवसर पर बोकारो के उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से इस पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की । उप विकास आयुक्त ने दीप प्रज्वलित कर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने कहा कि पूरे भारत में यह अभियान आज से प्रारंभ किया गया है ताकि देश में आने वाले समय मैं पोलियो से मुक्त रह सके उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बोकारो जिले में एक भी नया पोलियो का मामला सामने नहीं आया है लेकिन हमारा यह प्रयास है कि आने वाले समय में कोई पोलियो से ग्रसित नहीं हो इसको लेकर हम इस अभियान में जुड़कर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक रेणू भारती ,चास सी एस सी के प्रभारी अनील कुमार डॉ एन पी सिंह, अलोक कुमार, मधुमिता, ओम,चन्दशोखर आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें