Search
Close this search box.

भाजपा से नाराज़ जिला कार्यसमिति सदस्यों ने पद से दिया इस्तीफा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

3 महिला समेत चार सदस्यों ने जिला अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा प्रदेश संगठन को दी प्रतिलिपि!

अपनी पार्टी भाजपा से नाराज चल रहे जिला कार्यसमिति के चार सदस्य जिसमें तीन महिला -प्रेमा तिवारी, नीतू शोला, किरन पांडे व एक पुरुष सुनीत कुमार ने अपने पद से इस्तीफा पत्र जिला अध्यक्ष के नाम से दिया व उसकी प्रतिलिपि प्रदेश में भेज दिया है।
इन चारों का कहना है कि पार्टी के प्रति इनकी सक्रियता अच्छी रही है, बावजूद पार्टी उनके साथ भेदभाव कर रही है।
बताते चलें कि जब से गिरिडीह जिले में भाजपा की नयी कार्य समिति का गठन हुआ है तब से लेकर यह समिति विवादों से घिरी रही है। कभी मंडल अध्यक्षों ने इसका विरोध किया तो कभी कार्यसमिति के लोगों ने। कुल मिलाकर यदि कहा जाए तो जो जिलाध्यक्ष हैं उनकी कार्यशैली से कोई भी प्रसन्न नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन इतने विरोध के बावजूद भी आखिर क्या वजह है कि जिला अध्यक्ष की कुर्सी बरकरार है। कहीं ना कहीं इसमें कुछ ना कुछ घालमेल है। पहले मंडल अध्यक्षों का विवाद करना फिर कार्य समिति द्वारा विवाद और इस्तीफा देना इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि कहीं ना कहीं नए कार्यसमिति में कुछ ऐसी बातें छुपी हुई हैं जिसका निकलकर सामने आना पार्टी हित के लिए जरूरी समझा जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें