अरविन्द कुमार की रिपोर्ट :
भागलपुर जगदीशपुर प्रखंण्ड के प्रोजेक्ट बालिका इंटर विद्यालय में एसडीआरएफ भागलपुर टीम द्वारा आपदाओं से निपटने के लिये कई अहम् जानकारी दिया गया,साथ ही आपदा से बचने के लिए कई हुनर भी सिखाया ,यह कार्यक्रम एसडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के नेतृत्व में किया गया,जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे काफी संख्या में छात्र छात्रा मौजूद थे,इस दौरान आपदा की घड़ी में मुख्य रूप से भूकंप, सर्पदंश और आग पर मॉकडिल किया गया इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने बताया कि आपदा एक भयंकर घटना है जो कि मनुष्य जीव जंतु पर कहर ढाह देती है और सामान्य जिंदगी को तबाह कर देती है उसी को आपदा कहते हैं इंस्पेक्टर ओझा ने बच्चों को यह बताएं कि भूकंप के बाद यदि आप घर में असुरक्षित लगे तो वहां से बाहर निकल जाए दरवाजा और गलियों में भीड़ नही लगाना चाहिए वहीं भूकंप के अफवाह पर ध्यान नही दें और ना ही उसको फैलाएं सभी विद्युत उपकरणों को बंद कर दें यदि आप छोटी सी चिंगारी या तार को टूटा हुआ देखें या जलने की गंध का अनुभव करें तो मुख्य फ्यूज बॉक्स से विद्युत आपूर्ति बंद कर आग को बुझाए रसोई गैस सिलेंडर को बंद कर दें,यदि आप खुले स्थान में हैं तब वृक्षों विद्युत लाइनों ऊंची भवनों पुलियो आदि से दूर रहकर खुले स्थान की ओर जाएं जब तक भूमि का कंपन बंद ना हो जाए भूमि पर लेटे रहे यदि आप वाहन चला रहे हैं, तब अपने वाहन को इमारतों वृक्षों और विद्युत लाइनों से दूर खड़ा करें भूमि गति ऊपरी पुल से ना गुजरे भूकंप के दौरान गाड़ी का इंजन को बंद कर दें वाहन के अंदर ही रहे मजबूत छत वाले वाहन आपको उड़ते या गिरते पदार्थों से बचायें रखे।