रिपोर्ट:- रागिनी शर्मा!
राजधानी में अपराधियों का तांडव क्रमशः जारी है, एक के बाद एक अपराध को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस कुछ नही कर पा रही है।
पुलिस में लगातार बढ़ता भ्रष्टाचार,अपराधियों को संरक्षण देने की प्रवृत्ति ने अपराधियों के हौसले बुलंद कर दिये और बिहार में एक बार फिर जंगलराज का नजारा दिखने लगा है।
पुलिस के इसी निकम्मेपन का नतीजा है कि बीती रात अपराधियों ने राजधानी के बाढ़ रेल थाना में पदस्थापित ऑन ड्यूटी दरोगा को निशाने बनाते हुये उनके सीने में गोली मार दी।
गंभीर रूप से जख्मी दरोगा विपिन कुमार सिंह को पटना भेजा गया है जहाँ उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
वहीं थानाध्यक्ष तारकेश्वर मिश्र का दावा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
जरा सोंचिये जब अपराधियो की हिम्मत राजधानी में इस कदर बढ़ी हुई है तो पूरे प्रदेश की स्थिति क्या होगी?