दरभंगा:-व्यवसाई से दो लाख की लूट, लूट के दौरान व्यवसाई को अपराधियों ने मारी गोली, रेफर !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :

कमतौल-बसैठ पथ पर बीसो बीघा के पास शुक्रवार की शाम लूट की वारदात को अंजाम देते समय बालू-सीमेंट व्यवसायी संजीव कुमार दिनभर की बिक्री के रुपए लेकर वे घर लौट रहे थे। घटना के वक्त भी वे बैग को कंधे में टांगकर दुकान बंद करने की तैयारी में जुटे थे। तभी अपराधी एक बाइक से पहुंचे और घटना को अंजाम दिया। उन्होंने अपराधियों का डटकर मुकाबला किया। इस दौरान अपराधियों ने उनके चेहरे पर पिस्टल के बट से मारकर लहूलुहान कर दिया, फिर भी वे शोर मचाते रहे। तब अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उनकी जांघ में एक गोली लगी । इधर, अपराधी लोगों को जुटते देख बाइक छोड़ बगीचे के रास्ते फरार हो गये।

जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच घायल को लेकर जाले अस्पताल गई जिसे बाद में DMCH रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

बालू-सीमेंट व्यवसायी संजीव कुमार के भाई ने बताया की उनके पास दिनभर के बिक्री का रुपया था जो तकरीबन दो लाख होगा लूट कर ले गये हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें