अनील शर्मा की रिपोर्ट :
बीजेपी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आज नवादा में जिलों के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ ।नवनिर्मित बीजेपी के कार्यालय भवन केंदुआ में दीप जलाकर पूर्व मंत्री विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इसके पूर्व भाजपा के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के तीन जिलों नवादा, नालंदा और शेखपुरा के 150 कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं भाग लेने वालों में तीनों जिलों के जिला अध्यक्ष पार्टी विधायिका श्रीमती अरुणा देवी कई प्रमुख राज्य स्तरीय नेता भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार संजय कुमार मुन्ना, भाजपा महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ पूनम शर्मा के अलावे कई भाजपा नेता मौजूद थे।